Latest IPL News & Updates: Stay Ahead of the Game

कल रात हुए आईपीएल मैच में फिल शार्ट और सिराज के बीच में गर्मा गर्मी हुई

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले के दौरान मोहम्मद सिराज और फिर शार्ट के बीच बहस हुई और यह बहस इसलिए हुई क्योंकि फिल शार्ट ने लगातार सिराज की 3 गेंदों पर तीन बाउंड्री लगाईं| बता दें कि कल हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स 182 रन के टारगेट का पीछा कर रही थी और मोहम्मद सिराज आरसीबी के लिए पांचवा ओवर कर रहे थे और उनकी पहली ही गेंद पर शार्ट ने छक्का जड़ा और दूसरी गेंद पर शार्ट ने छक्का जड़ा और तीसरी गेंद पर फिर से उन्होंने चौका जड़ा इससे सिराज बहुत ज्यादा उन पर गुस्सा हो गए और आपस में बहुत ज्यादा गर्मा गर्मी हुई| आपकी जानकारी के लिए आपको यह भी बता दें कि फिल सॉल्ट की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत दिल्ली ने 20 गेंद बाकी रहते हुए ही मुकाबला जीत लिया |

5/7/2023